अक्सर हम सब गरीबों को राशन और अन्य सुविधायें देते रहते है जो बहुत जरूरी भी है। परन्तु पुलिस जो हम लोगों के लिये दिन रात डयूटी देते है ताकि हम चैन से सो सकें, उनका भी उतना ही अधिकार है जितना कि आम जनता का, अपितु उससे भी ज्यादा।
आज हमारे कर्नाटक के नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ के महासचिव ने यह मुहिम शुरू की, कि पुलिस को भी gift दिये जायें। उन्होने एक किट बनाकर जिसमें खाने पीने का सामान, मास्क,
सैनिटाजर, पानी की बोतल, जूस, और बिस्कुट है, पुलिस वालो को बांट कर एक नई पहल शुरू की है। हमारे Brig. SAHAB ने Army वालों के लिये पहल की है, वैसे रांका साहब ने पुलिस वालों के लिये पहल करके संघठन का नाम रोशन किया।
राष्ट्रीय मुख्य सचिव, चेयरमैन, अध्यक्षा, राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सचिव और पुरी नेशनल कमेटी ने रांका साहब की सराहना की।