सम्भलमुम्बई(अरमान उल हक़)। राष्ट्रीय मानबाधिकार और भ्रष्टाचार विरोधी बल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन दबे ने मुम्बई की प्रसिद्ध समाज सेविका हिंदुस्तान की जानी मानी फ़िल्म अभीनेत्री श्रीमति शिरीन फरीद को संगठन कि प्रति मेहनत और लगन को देखते हुए संस्था की राष्ट्रीय बाल औऱ महिला विकास परिषद का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है शिरीन फरीद के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव बिहार प्रदेश की राजधानी पटना में रहकर समाज सेवा कर रहे (लेखक सागर सौरव,)ने कहा अभिनेत्री शिरीन फ़रीद जी के साथ मिलकर कार्य
करने में गर्व महसूस कर रहा हूँ इस से हमारी संस्था की भी गरिमा बढ़ेगी और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अच्छा संदेश जायेगा। उल्लेखनीय है प्रसिद्ध समाजसेविका फ़िल्म अभिनेत्री शिरीन फ़रीद जी ने कोरोना काल में लोक डाउन के चलते बेरोज़गार हुए निर्धन लोगों की दिलखोल कर मदद की है जो लगातार जारी है समाजसेवा के साथ ही शिरीन फ़रीद कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही हैं शिरीन फ़रीद द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली ,महाराष्ट्र सहित सम्पूर्ण भारत में जमकर प्रशंशा हो रही है