रिपोर्टर सिरजेश यादव
रामकोला थाना क्षेत्र के कप्तानगंज -रामकोला गेट के पश्चिम कप्तानगंज की तरफ से लक्ष्मीगंज जा रहा बाइक सवार को कप्तानगंज की तरफ से आ रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी UP57 G 0189 की ठोकर से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गये | फायर ब्रिगेड की गाड़ी पलट गयी। जिससे फायर ब्रिगेड का चालक व एक और पुलिस कर्मी चोटिल हो गया | उपस्थित लोगो ने घटना की सुचना पर कप्तानगंज और रामकोला पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। और बाइक तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रामकोला थाना पर लाया |घायल की पहचान 1.सवरू यादव पुत्र राम अधार यादव उम्र 58 वर्ष ग्राम रामपुर बगहा थाना रामकोला 2. अजय पुत्र गोमती प्रसाद; ग्राम चन्दरपुर टोला गोबरही पासी टोला के रूप में किया गया | जो लक्ष्मीगंज बाजार में सेटरिंग का सामान लेने जा रहे थे |जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया मौके पर अपने मैं फोर्स के साथ पहुंचे रामकोला थाना अध्यक्ष के पी सिंह 5 मिनट के अंतराल में कप्तानगंज थाना अध्यक्ष गोपाल पांडे भी अपने मय फोर्स के साथ पहुंच गए ।