मीटिंग का मुख्य एजेंडा डिप्टी डायरेक्टर झारखंड के संबंध में था। जैसा की आप सभी को मालूम है की तजमुल हुसैन जी के निष्कासन के बाद डिप्टी डायरेक्टर का पद खाली हो गया था। आज की मीटिंग में सर्वसम्मति से श्री सिद्धार्थ मोदक जी को डिप्टी डायरेक्टर झारखंड बनाया गया। आज की मीटिंग में ब्रिगेडियर साहब, रंजीत सर, जेनिथ मैडम, प्रभाकर सिंह, प्रशांति साहा मैडम, बसंत महतो, अनिल ठाकुर, जावेद आलम, मंगलेश पाठक, सिद्धार्थ मोदक, रहमान साहब शामिल हुए।
राष्ट्रीय सचिव महोदय ने कहा की अभी सिद्धार्थ मोदक जी को तीन महीने तक संगठन के तरफ से दी गई जिम्मेदारी को पूरी लगन से संभालना होगा, तत्पश्चात उनको आईडी कार्ड इश्यू किया जाएगा। सिदार्थ मोदक जी को पूरी कमिटी की तरफ से शुभकामनाएं।
जय हिन्द
रवि शंकर केपी
वरीय उप निदेशक झारखण्ड