राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्री रंजीत वर्मा जी के दिशा निर्देशन में झारखण्ड नागरीक सुरक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवि शंकर केपी तथा महासचिब श्रीी
तज्जमुल हुसैन के द्वारा 8 जून को पुर्वी सिंहभुम, पश्चिमी सिंहभूम में 45+ के लोगों को जागरूक कर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के अन्य सदस्य भी अपने अपने क्षेत्रो में वैक्सीन नहीं लिए लोगों की सूची बनाकर उन्हे टीकाकरण कराएगी। संगठन द्वारा पहला कैंप 6 जून को पुर्वी सिंहभूम में संपन्न कराया गया है।