कल दिनांक 8 जून 2021 को राष्ट्रीय भरस्टाचार नियंत्रण एवंग जन कल्याण संगठन के तत्वधान उर्दू टावन स्कूल, चक्रधरपुर मे कोविड -19 का वेक्सीनेशन कैंप रखा गया था, जो फफी सफल रहा, मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अभिजीत
सिन्हा(IAS) ने पहुँच कर जयज़ा लिया और अपार सफलता के लिये संगठन का शुक्रिया अदा किया, कैंप मे 80 लोगो को वेक्सीनेट किया गया, लोगो मे जागरूपता नहीं होने के कारण लोगो मे गलत फहमी है, जिसको संगठन क़े लोगो के प्रयास से
दूर किया जा रहा है, जिसको काफ़ी सरहा जा रहा, और लोग वेक्सीन लेने के लिये अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है, मोके पर, उप निदेशक, मो तजम्मूल हुसैन जॉनी, जिला अध्यक्ष हाजी अरशद खान, महिला जिला अध्यक्ष प्रशांति शह, डॉ मंगलेश पाठक,अनिल ठाकुर, मज़हर शमशी, मुफ़्ती अल्ताफ हुसैन इतियादी काफ़ी संख्या सदस्य मोवजूद थे,