मदनपुर थाना क्षेत्र के बनिया मोड़ पर शनिवार को दोपहर दो बाइक की टक्कर में एक महिला समेत 4 लोग जख्मी हो गए है जिसे औरंगाबाद की आ रहे मदनपुर प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन कुमार सिंह ,महुआवा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने जख्मी हुए सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया है जहां चिकित्सकों
ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी सभी लोगों को सदर अस्पताल औरंगाबाद के लिए रेफर कर दिया है वहीं घटना की सूचना पाकर अस्पताल में मदनपुर थाने एएसआई हरेश्वर मांझी पहुंचकर जांच में जुट गए हैं जख्मियों में बनिया गांव निवासी धीरज पाठक,कंचन पाठक , आदित्य पाठक तथा भभुआ के कूल्हदिया गांव निवासी अमर बताया गया है जिसमें अमर की स्थिति नाजुक बताया जा रहा है
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट