*कैबिनेट मंत्री स्वामीनाथ मोर्या से मिले ग्राम प्रधान*


रिपोर्टर सिरजेश यादव 

रामकोला/कुशीनगर अपने क्षेत्र  के समस्या को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री व सदर विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य से पथिक निवास पर  मिले इन लोगों ने रामकोला सोमल ताल जल निकासी  करने की मांग की।

शनिवार को प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री से मिलकर बताया कि इस सोमल ताल अगल बगल पांच गाँव भठही खुर्द,धनौजी खास,भठही बुजुर्ग,इन्दसेनवा,कुसम्ही आते है जिसमें हज़ारों  एकड़ जमीन पडता है वर्षात के महीना मे पानी न निकालने से हजारों  एकड़ फ़सल नस्ट हो जाती है  ग्राम प्रधानों मुनेव कुशवाहा ने जल निकासी के लिए   मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में मुनेव कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि त्रिलोकी गोंड ग्राम प्रधान संजय चौहान,प्रधान सुर्यभान कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि सुरेश,प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रीका,डा0 महेन्द्र कुशवाहा,आदि कई प्रधान शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.