रिपोर्टर सिरजेश यादव
के द्वारा 11 सूत्री मांग को लेकर उपजिलाधिकारी तहसील हाटा कुशीनगर को ज्ञापन दीया गया जिसे मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रामभुवन राव, रामजेंद्र मोर्या इस कार्यक्रम का अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हाटा रामप्रकाश यादव , संयोजक भगवान लाल विश्वकर्मा की
1, बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल रसोई गैस की कीमत पर अंकुश लगाई जाए
2, करुणा के कारण बंद स्कूलों में छात्रों से फीस वसूली पर अंकुश लगाई जाए
3, वर्षा के कारण जहां जल जमा हुआ है वहां से पानी निकासी की व्यवस्था कराई जाए
4, वर्षा के कारण किसानों का गन्ना सूख रहा है उसका आकलन करा कर क्षतिपूर्ति दिया जाए
5, हाटा से पिपराइच मार्ग को बने एक भी वर्ष नहीं हुए टूटना शुरू हो गया है जैसे पिपरैचा चौराहा कुशीनगर की आदि जगहों पर जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई किया जाए
6, हाटा बिजली पावर हाउस से सोनबरसा तक जाने वाली बिजली तार जर्जर हो चुकी है जिसको बदलवाया जाए ताकि आए दिन कहीं ना कहीं तार गिरता रहता है जो बिजली उपभोक्ताओं को खर्च देना पड़ता है
7, हाटा पिपराइच मार्ग से जाने वाली मार्ग सोनबरसा होते हुए मोतीचक ब्लाक को जोड़ती है वह टूट कर गड्ढों में बदल गई है जिसका निर्माण कराया जाए
8, वैसे से सनौली होते हुए जो मार्ग जाती है कप्तानगंज जाने वाली सड़क को जोड़ती है उसका निर्माण कराया जाए
9, पटटन चौराहा से पटटन गोदाम तक जाने वाली सड़क का निर्माण कराया जाए
10,सोनबरसा गांव में बिजली का तार जर्जर हो चुका है उसको बदलावाना आवश्यक है इसलिए हर हाल में तार बदलवाया जाए
11, गांव में प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कैंप लगाया जाए
जिला महासचिव एवं प्रवक्ता भगवान दयाल विश्वकर्मा ने कहा कि उक्त बिंदुओं पर कार्रवाई नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में व्यापक आंदोलन खड़ा हो सकता है जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी
रवि प्रताप विश्वकर्मा ,रोशन गोस्वामी, विनोद कुंवर, एस के यादव, हरिकेश प्रताप कुंवर, विनय कुमार विश्वकर्मा, विशुनदेव
रामचंद्र विश्वकर्मा, राजेश यादव, राम सजन विश्वकर्मा, रज्जाक, जिला उपाध्यक्ष श्रीनाथ यादव, अलगू, बिंदेश्वर शर्मा, रामनेति शर्मा, रामजी भारती, रामायन विश्वकर्मा, ध्रुव कुमार आर्य ,नंदकिशोर प्रजापति आदि लोग मौजूद थे