24 अक्टूबर को होगी पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचना जारी
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर नीतीश सरकार की मुहर
24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच 11 चरणों में होगी वोटिंग, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आखिरी चरण में वोटिंग
बेतिया बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की डुगडुगी शीघ्र ही बजने वाली है। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर नीतीश सरकार ने भी मुहर लगा दी है। हालांकि पहले से निर्धारित पंचायत चुनाव कार्यो में आंशिक फेरबदल भी की गई है। अब 20 अक्टूबर के बजाए 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने का निर्णय लिया गया है। पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 24 सितंबर से शुरू होगी और 11 चरणों में कराए जा रहे पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 12 दिसंबर को होगी।
पटना में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित पंचायत चुनाव की तिथियों में आंशिक फेरबदल के साथ सूबे में चुनाव कराने के प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। आज की बैठक में कुल 17 प्रस्ताव मंजूर किए गए। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने पत्र जारी करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल 11 चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया था, जिसे स्वीकृति दे दी गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त 2021 को जारी की जाएगी। 11 चरणों में होने वाले चुनाव पहले दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में कराए जाएंगे। साथ ही जो क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हैं वहां चुनाव बाद के आखिरी चरणों में कराए जाएंगे।
अपर मुख्य सचिव श्री मीणा की माने तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 24 सितंबर और दूसरे चरण का मतदान 29 सितंबर को होगा। इसके बाद अक्टूबर में 8, 20 और 24 तारीख को मतदान होगा। इसके बाद नवंबर महीने में 3, 15, 24 और 29 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे, जबकि दिसंबर महीने में 8 और 12 दिसंबर को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के साथ ही पंचायत चुनाव के वोटिंग का कार्य समाप्त होगा।