आंगनबाडी केन्द्र भवन का डीएम व डीडीसी तथा मुखिया ने फीता काट कर किया उद्घाटन

बच्चें ही कल के देश के भविष्य हैं।इन्हें अच्छे से परिवरिश होना चाहिए।पौष्टिक और गुणवता पूर्ण आहार मिले ताकि शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ हो सके।उक्त बातें डीएम सौरभ जोरवाल और डीडीसी अंशुल कुमार ने बुधवार को मदनपुर प्रखंड के पिपरौरा में आंगनबाडी केन्द्र भवन का उद्घाटन करने के बाद ग्रामीणों के संबोधन में कही।उन्होनें कहा कि आज पुरे जिले में नव निर्मित आंगनबाडी केन्द्र भवनों का एक साथ उद्घाटन किया जा रहा है।इसके पूर्व पिपरौरा पंचायत के मुखिया दयनानंद कुशवाहा ने डीएम सौरभ जोरवाल और डीडीसी अंशुल कुमार व डीपीओ को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्र के बच्चें अबोध होते हैं जिन्हें जिस सांचा में ढालेगे वे वैसा ही बनेगें।कुपोषित बच्चें नहीं रहे।बच्चों को पौष्टिक युक्त आहार मिले और शिक्षा जनित जानकारिया खेल खेल के माध्यम से दिया जाए।तो बच्चे अवश्य होनहार और विलक्ष्ण होगें।मुखिया दयानंद कुशवाहा ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्र के सेविकाएं प्रशिक्षित होती हैं और उनके द्वारा पोषाहार सरकार के निदेश के आलोक में देती हैं।कोरोना महामारी के नियमों को पालन करते हुए बच्चों को बचाना है।इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य आदि थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.