जैसा कि राष्ट्रीय प्रशासक ब्रिगेडियर हरचरण सिंह साहब ने स्वतंत्रता दिवस मनाने के निर्देश दिये थे, उसी कडी में आज पूर्वी सिंहभूम की टीम ने श्री रवि शंकर के पी की
अध्यक्षता में 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने आवासीय कॉलोनी के झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल हुआ। मुख्य अथिति वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष श्री बीएन सिंह जी ने झंडोतोलन कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में कॉलोनी के श्री मुरारी प्रसाद, श्री हीरा प्रसाद सिन्हा, श्री अशोक मिश्रा, श्री बिनोद कार्जी, श्री आनंद वर्मा, श्री अवधेश सिंह, श्री मुरारी सिंह, श्री मनोज सिंह,
श्री सरोज सिंह, श्री पप्पू श्रीवास्तव, श्री सतीश श्रीवास्तव, श्री सौरभ सिंह, श्री पीके सिंह, श्रीमती पुष्पा प्रसाद, श्रीमती अलका वर्मा, श्रीमती दमयंती देवी, कॉलोनी के कई बच्चे शामिल थे।
सभी कॉलोनीवासियों का आभार
जय हिन्द
रवि शंकर केपी
Md Ajruddin Ansari
Chief Editor
Fast News India Live
National Incharge NCC/HWO
Whatsapp number = 9971704590