सामाजिक संस्था वीडियो वॉलिंटियर के द्वारा कोरोंना टीकाकरण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

मदनपुर. प्रखंड के महुआवाँ पंचायत में करोना और वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों से समुदाय को जागरूक करने के लिए जागरूक रथ को सरपंच संघ अध्यक्ष व भावी मुखिया प्रत्याशी उमेश रविदास ने झंडी दिखाकर रवाना किया कोरोना महामारी से आम व खास आदमी को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है

वही इस महामारी से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर टीकाकरण शुरू किया है लेकिन टिके को लेकर तरह-तरह के भ्रामक अफवाहों से लोग में आज भी भय देखने को मिल रहा है वीडियो वॉलिंटियर संस्था से जुड़े सुरेंद्र शर्मा ने बताया है कि प्रत्येक व्यक्ति टीका लगवाएं और उसका भ्रम दूर हो उसके लिए ही वीडियो वॉलिंटियर संस्था के सहयोग से ये दो दिवसीय जागरूकता अभियान नागरिक अधिकार संगठन के साथियों के सहयोग से शुरू किया गया है समुदाय में पर्चा वितरित कर व लाउडस्पीकर के जरिए संदेश प्रसारित कर टिके को लेकर फैले भ्रम को दूर किए जाने का प्रयास किया जाएगा यह जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें महुआवा, ब रडी, राम दोहार, गो गाड़ी, कंचनपुर, भैया राम बिगहा, चट्टी ,बेलहर, कोइरी बिगहा दर्जनों गांव में इस जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर सभी लोगों को कोराना का टीका लगाने के लिए जागरूक हुए हैं लेकिन लोगों की एकमात्र सवाल था की गांव में कैंप वैक्सीन टीका लेने के लिए कब तक लगेगा, इस दौरान

वीडियो वॉलिंटियर संस्था से सुरेंद्र शर्मा सरपंच संघ अध्यक्ष सह भावी मुखिया प्रत्याशी उमेश रविदास, सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र कुमार गुप्ता, संतोष कुमार दास, नरोत्तम ठाकुर, कर्मचारी यादव, नेम धारी प्रजापति ,उर्मिला देवी, संगीता देवी, साधु शरण मेहता एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.