मदनपुर प्रखंड के खिरीयावां मानव घाट के प्रागण बुधवार को संध्या दिल्ली से चलकर आए एन एल आर इंडिया फाउंडेशन के डॉ प्रदीपता नायक और पश्चिम बंगाल राज्य सीबीआर कोऑर्डिनेटर विजय कुमार घोष के द्वारा खिरीयावां दिव्यांग स्वयं सहायता समूह
और पड़रिया दिव्यांग स्वयं सहायता समूह के दिव्यांगों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें चलाए जा रहे दिव्यांग स्वयं सहायता समूह को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।और उनके परेशानियों को सुना गया।और उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।इस दौरान दिव्यांग स्वयं समूह के जिला पदाधिकारी विकास कुमार, जिला परिषद के युवा उम्मीदवार अभय कुमार शिकारी,खिरीयावां पंचायत से पंचायत समिति प्रतिनिधि रामस्वरूप मेहता,सरपंच प्रतिनिधि शिव यादव,उप सरपंच गौतम पासवान,केदार साव,समाजसेवी श्रवण साहू,दिव्यांग जागृति फाउंडेशन के प्रखंड सचिव नंदलाल रजक प्रतिमा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट