NCCHWO, प्रदेश सऺयुक्त सचिव -वसीउल्ला खान अमेठी जिले के अधिकारियों को कर रहे हैं सम्मानित ‌‌..

रिपोर्ट:-तहसील सऺवाददाता -आर.

पी.सरोज अमेठी,

                      अमेठी;/ शाह गढ- जगदीशपुर/ राष्ट्रिय भ्रष्टाचार नियऺत्रण एऺव जन कल्याण सऺगठन के 

राष्ट्रीय मुख्य सचिव-रणजीतसिंह, व राष्ट्रीय अध्यक्ष- 

श्रीमती रेखा भूषण एव नेशनल एडि. (सिविल डिफेस सेल) बिर्गेडियर श्री हरिचरण सिंह जी के द्वारा निर्गत कोविड 19 योद्धा का सर्टिफिकेट   प्रदेश सऺयुक्त सचिव- वसीउल्ला खान व प्रदेश सचिव- चन्द्रभान तिवारी एवं प्रदेश सचिव-डा.मलखानसिंह के द्वारा अमेठी जनपद के ब्लॉक शाहगढ अस्पताल के सीएचसी अधीक्षक-

डा.अवनीश चन्द्रा- बी डी ओ- अभिषेक पटेल, ए डी ओ पंचायत-रामदीन को प्रसंशा पत्र देकर कोविड-१९ योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के बाद डा. अवनीश ने हमारी टीम को धन्यबाद देते हुए कहा कि हमने कोरोना महामारी के समय अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना पीडित मरीजोऺ का इलाज करते रहे।वहीं जगदीश पुर के सी एच सी अधीक्षक-डा.एम.

के.तिर्पाठी,व ट्रामा सेन्टर प्रभारी-डा.आर एल यादव एवं सन साइन समय के पत्रकार ब्यूरो अकील अहमद को भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।

नेशनल करप्शन कऺट्रोल के प्रदेश सऺयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान ने कोरोना काल मे सऺघर्ष करने वाले अमेठी जिले के सभी  अस्पतालों के सभी डाक्टरोऺ /पत्रकारो/अधिकारियो/कर्मचारियों

की सराहना की है।और  कहा है कि  ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अमेठी जिले के अधिकारियोऺ /कर्मचारियोऺ को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हम सम्मानित करते रहेगेऺ। ताकि उनका मनोबल बढता रहे।और समाज के प्रति किए जाने वाले कार्यो को बखूबी ईमानदारी से निभाते र हे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.