उत्तर प्रदेश/लखनऊ-नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया श्री मती रेखा भूषण के द्वारा लखनऊ जनपद से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर श्री मती वंदना निगम नियुक्त की गई। प्रदेश अध्यक्ष महोदया की राष्ट्रीय मुख्य सचिव-श्री रणजीतसिंह के द्वारा नियुक्ति जारी की गई।नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन से जुडकर नियुक्ति
पत्र पाने में के बाद खुशी का इजहार करते हुए उत्तर प्रदेश व नेशनल कमिटी की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि मैं आज एक अच्छे संगठन के साथ जुडकर समाज हित में समाज के लिए कुछ करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है।मै अपने
दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से उत्तर प्रदेश की टीम के साथ निभाउंगी।हमारे संगठन नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन से जुडकर प्रदेश अध्यक्ष महोदया उत्तर प्रदेश की टीम के साथ काफी उत्साहित हैं। वहीं राजधानी लखनऊ के क्षेत्र वासियों मे भी काफी हर्ष व्याप्त है।
वसी खान-प्रदेश संयुक्त सचिव,
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन,(भारत)
Md Ajruddin Ansari
Chief Editor
Fast News India Live
National Incharge NCC/HWO
www.ncchwo.blogspot.com
www.ncchwonews.blogspot.com
Whatsapp number = 9971704590