राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के द्वारा आज से पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन का कार्य शुरु किया गया। संगठन के पदाधिकारी लगातार चार महीनों से शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम कर रहे थे अब शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार कार्यक्रम किया जाएगा
आज 51वें कैंप में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ कोविशील्ड का टीका लिया। छोटा गोविंदपुर दक्षिण पंचायत के लोगों ने संगठन के वरीय उप निदेशक रवि शंकर केपी से मुलाकात कर कैंप लगाने का आग्रह किया था।
रवि शंकर केपी ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा क्यों कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टीका को लेकर बहुत सारे अफवाह फैला हुआ है जिसमें ग्रामीणों कोरोना का टीका लेने के लिए डर रहे हैं, संगठन का एक ही मकसद है जब तक आखिरी व्यक्ति तक कोरोना टीका नहीं लग जाता तब तक यह कोरोना टीका का कैंप लगातार आगे भी जारी रहेगा
धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी का आभार जिन्होंने बीडीओ को निर्देशित कर टीका उपलब्ध कराया। पुर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन का आभार।
राष्ट्रीय मुख्य सचिव, राष्ट्रीय चेयरमैन, राष्ट्रीय अध्यक्षा, राष्ट्रीय प्रशासक एवं पुरी राष्ट्रीय टीम ने सहयोग के लिये उपायुक्त श्री सूरज कुमार एवं एसडीएम श्री संदीप कुमार का धन्यवाद किया और अपनी टीम की सराहना की।