चक्रधरपुर रविवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन (NCC&HWO) के सदस्यों द्वारा शिक्षक दिवस केअवसर पर मेगा पौधा रोपण कार्यक्रम का शुरुआत हुआ जिसमे उर्दू टाउन स्कूल और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन में 6 फलदार और छायादार पौधा बांस के ट्री गार्ड के साथ लगाया गया।
वही संगठन के सदस्यों द्वारा यह बताया गया कि संगठन स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर आगामी 11 सितंबर को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के दस स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर कुल बीस पौधा रोपण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान संघठन के उप निदेशक सिद्धार्थ मोदक,मो जावेद आलम, रिकी छाबड़ा,सिम्पा छाबड़ा,मंगलेश पाठक,शिवपूजन सिंह,दिलीप कुमार, प्रसनजीत भट्टाचार्य,सुचित्रा कपूर,रमेश ठाकुर,मिंटू के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।
Md Ajruddin Ansari
Chief Editor
Fast News India Live
National Incharge NCC/HWO
Whatsapp number = 9971704590