NCCHWO- के स्थापना दिवस के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पत्रकार पुलिस एवं समाजसेवियो को करोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया ।

अमेठी - आज दिनांक -११-०९-२०२१ को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राष्ट्रीय प्रसाशक-बिर्गेडियर मि.हरिचरण सिंह जी राष्ट्रीय मुख्य सचिव-मि.रणजीत सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया श्री मती रेखा भूषण जी के निर्देशन में सऺगठन के दो वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव- वसीउल्ला खान एवं प्रदेश सचिव डा.मलखान सिंह व

नगर अध्यक्ष कस्बा जायस जहीर अहमद के द्वारा अमेठी जनपद के इन्हौना तिलोई जगदीशपुर और शुकुल बाजार क्षेत्र के पत्रकार गणों को कोरोना वारियर्स का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्योंकि कोरोना काल के समय पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर हर खबर को कवरेज करके आम जन तक पहुंचाने का कार्य किया है।साथ ही भाई जहीर अहमद ॳसारी नगर अध्यक्ष कस्बा जायस के द्बारा निःशुल्क मास्क वितरित किया

गया। नेशनल करप्शन कऺट्रोल & ह्युमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की ओर से अमेठी जिले के पत्रकार जितेन्द्र मिश्रा हिन्दुस्तान तिलोई,अग्निवेश मिश्रा दैनिक जागरण सिंहपुर,डब्बू शुक्ला जन संदेश तिलोई,वीरेन्द्र सिंह सहारा जीवन तिलोई,कुलदीप शुक्ला राष्टिय सहारा शुकुलबाजार,महेन्द्र शुक्ला हिन्दुस्तान शुकुलवाजार,राम धीरज यादव व्यूरो चीफ अमृत विचार अमेंठी,पवन कुमार मौर्या एनटीटीवी,उमेश विश्वकर्मा इंडिया आज तक,के साथ चौकी प्रभारी इन्हौना तनुज कुमार पाल तथा समाज सेवी दिनेश सिंह को कोरोना वारियर्स के रूप में प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर जीत बहादुर सिंह,मु.नदीम,राम लखन,रमेश सोनी,अखिलेश कुमार,राम कुमार,रमेश कुमार,पवन कुमार साहू, रुखसार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।।






Md Ajruddin Ansari

Chief Editor

Fast News India Live

National Incharge NCC/HWO

www.ncchwo.blogspot.com

www.ncchwonews.blogspot.com

Whatsapp number = 9971704590




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.