*दिनांक : 02 अक्टूबर 2021
*कार्यालय आदेश*
1. 11 सितंबर 2021 को आयोजित वर्चुअल मीटिंग के बाद जारी कार्यालय आदेश दिनांक 25 सितंबर 2021 का संदर्भ। आदेश एतद्द्वारा रद्द किया जाता है।
2. श्री अरविंद दुबे ने वर्चुअल मीटिंग में यह कहा था कि उनको काम नहीं दिया जा रहा, इसलिये निष्पक्ष कार्यवाही करते हुये मेरे कार्यालय से उनको चंडीगढ़ के लिए स्वतंत्र प्रभार आवंटित किया गया था। अब हमने यह महसूस किया कि यह कर्तव्य उसकी क्षमता से अधिक हैं। इसलिए श्री दीपक शर्मा को जो पहले से ही राष्ट्रीय मुख्य सचिव और चेयरमैन ने जो अब तक का प्रभार बांटा था उसे उसी तरह ट्राइसिटी का पुनः प्रभार सौंपा जाता है। वो जिसे चाहे मींटिग में बुलाये, क्योंकि अब यह आयोजन एनसीसीएचडब्ल्यूओ की कोर कमेटी के निर्णय के अनुसार चंडीगढ़ में मैराथन के आयोजन की जिम्मेदारी है और श्री दीपक शर्मा ही इसे पुरा करेंगे।
3. मैराथन कार्यकारिणी की बैठक 04 अक्टूबर को चंडीगढ़ में आयोजित की जाने वाली है, जिसका आयोजन श्री दीपक शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में किया जाएगा। बैठक के लिए सभी संबंधितों को निमंत्रण तदनुसार बढ़ाया जाएगा।
SD/-
ब्रिगेडियर हरचरण सिंह। राष्ट्रीय प्रशासक