आज बिहार के पटना कैमूर, रोहतास, नालंदा, आरा, खगड़िया, बक्सर, छपरा वैशाली के प्रजापति समाज के तथा अतिपिछड़ा समाज के कुछ एक्टिविस्ट लोग पीड़ित परिवार से मिला और रविकान्त को न्याय दिलवाने के लिए आगे संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया।
पीड़ित परिवार के साथ गोपालपुर थानाप्रभारी से मिला और पीड़ित परिवार के घर सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने व अपराधी को जल्द गिरफ्तारी हो के लिए दवाव बनाया। विभिन्न जिलों से आये प्रजापति समाज के सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रजापति समाज के लोगों के साथ बैठक किया। बैठक में 10 फरवरी को पटना में धरना प्रदर्शन व 17 फरवरी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। इसमें पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपया की मांग बिहार सरकार से किया जाय, अतिपिछड़ों के लिए भी उत्पीड़न निवारण कानून बनाया जाय जैसी मांगों को उठाने की बात हुई
पूरी घटना का ज्ञापन उच्चपुलिस पदाधिकारियों को भी भेजा जाएगा। विभिन्न जिलों से आए लोगों ने पीड़ित परिवार को 20 हजार से अधिक सहायता किया। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन प्रदेश इकाई बिहार के प्रदेश संयोजक श्री नन्दकिशोर कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपराधी कि गिरफ्तारी जल्द हो और अपराधी को फाँसी की सजा दी जाय
अगर अपराधी की गिरफ्तारी जल्द नही होती हैं तो पूरे बिहार मे उग्र आंदोलन होगी जिसका जिम्मेदार बिहार सरकार और प्रशासन की होगी