*हॉस्पिटल संचालक के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी खड्डा को सौंपा ज्ञापन*

 


रिपोर्टर  सिरजेश यादव 8896076537


कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित साई हॉस्पिटल के संचालक मुकेश राय के द्वारा कुछ दिनों पूर्व किये गए पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर करीब डेढ़ दर्जन पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी खड्डा को उपरोक्त प्रकरण से अवगत कराकर, आक्रोश व्यक्त करते हुवे शिकायती पत्र देकर हॉस्पिटल संचालक मुकेश राय और उसके स्टॉप के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है,

बताते चले कि 27मार्च को किसी ने फोन करके पत्रकारों से अपनी समस्या को बताया था, उसी प्रकरण में कुछ पत्रकारो के द्वारा डॉक्टर का पक्ष जानने के लिये हॉस्पिटल संचालक के पास जाकर पूछताछ करना शुरू ही किया था कि, वो अपने समस्त कर्मचारियों के साथ पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे, तथा गाली देते हुवे पत्रकारों को मारने के लिए भी उतारू हो गये थे। इस दौरान उन लोगो ने कैमरा को तोड़ दिया तथा दो मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उपरोक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, जिसमे स्पस्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि पत्रकारों के साथ उन लोगो ने किस प्रकार से दुर्व्यवहार किये है,

इस प्रकरण में पत्रकारों के द्वारा थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, जनसुनवाई पोर्टल सहित सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत किया गया है, पर वहा से उक्त समस्या का समुचित समाधान न होने पर बुधवार को करीब डेढ़ दर्जन पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी खड्डा को शिकायती पत्र देकर हॉस्पिटल संचालक सहित दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। कई दिन बीत जाने के बाद भी डाक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से गुरुवार को भी लगभग डेढ़ दर्जन पत्रकारो ने उपजिलाधिकारी खड्डा को शिकायती पत्र देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

उपरोक्त प्रकरण में एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार ने कहा कि हॉस्पिटल संचालक और उसके कर्मचारियों के द्वारा पत्रकारों के साथ किये गए दुर्व्यवहार से सम्बंधित एक शिकायती पत्र मिला है, इसकी जांच करवाई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही सुनिश्चित है ..!!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.