*आग लगने चार रिहायसी झोपड़ी जलकर खाक*

 


रिपोर्टर  सिरजेश यादव  8896076537


कुशीनगर।गुरुवार को तेज पछुआ हवा के बहने के कारण अज्ञात कारणों से आग लगने से चार रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई, जिसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

जनपद के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा सौरहा बुजुर्ग के टोला नंदन छपरा में मस्जिद के बगल में स्थित झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लगने से जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर पहुंचे नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष तथा फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गये। गनीमत यह रही कि किसी की हताहत या जान माल का खतरा नहीं हुआ है, जबकि तेज हवा के चलते विकराल रूप धारण किए हुए आग की लपटो ने सबको भयभीत कर दिया था। किंतु ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका।

इस आगलगी में अयूब, नूर हसन और जयप्रकाश गुप्ता की झोपड़िया जलकर खाक हो गई है, जबकि बैजनाथ गुप्ता के पुराने मकान में आग घुसने से आंशिक क्षति हुई है। वही सुदामा गुप्ता की झोपड़ी को भी काफी क्षति पहुंची है, इस आगजनी में टीन शेड तथा चार साइकिल जलकर खाक हो गई है।

मौके पर पहुंचे ग्रामसभा सौरहा बुजुर्ग के प्रधानपति अनवर अहमद ने पीड़ित को प्रशासनिक स्तर से सहायता दिलाने का सांत्वना दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.