आज दिनांक 03 अप्रैल 2021 को बिहार राज्य के जिला पश्चिम चम्पारण के योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत बहुअरवा पंचायत के वार्ड नंबर 13 के एक ग्रामीण अमिन मियां उम्र लगभग 82 वर्ष ने रचा इतिहास।
हुआ यूं कि राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन से राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी सह् डी.पी.ओ. योगापट्टी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया ( नि:शक्तता कोषांग ) मुमताज़ अहमद के द्वारा नगर-नगर, डगर-डगर और घर किए गए निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण साधनाएं सामने आया है।
बताते चलें कि अमिन मियां पिता स्वर्गीय बच्चु मियां को राष्ट्रीय स्वक्षता अभियान के तहत मिले शौचालय निर्माण कार्य पुर्ण होने पर शौचालय में निर्मित पानी टैंक में ही कर रहे हैं टमाटर का पैदावार, पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि घर-घर नल-जल
योजना के अंतर्गत आने वाले जल काफी समय से नव निर्माण कार्य शुरू किया गया मगर अभी तक जल नहीं उपलब्ध होने के कारण इस अवस्था में पानी ढोकर शौचालय तक ले जाने में सक्षम नहीं हुं जिसके कारण मैंने उसमें टमाटर का पौंधा लगा दिया जिससे मेरे छोटे परिवार में कुछ सब्जी का काम हमेशा चलते रहता है।