दुकानें बंद कराने के लिए सड़क पर उतरा झाझा प्रशासन


07 बजे संध्या तक हर हाल में दुकान करें बंद   --   कार्यपालक पदाधिकारी! 




गाइडलाइंस का उल्लंघन किये जाने पर होगी कार्रवाई  --  अंचलाघिकारी ! 




जमुई [ झाझा ]     राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शाम सात बजे तक ही दुकान खोले जाने के जारी निर्देश के बाद प्रशासन सड़क पर उतरा और शहर में घुम - घुम कर दुकानों को बंद कराया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकार रामाशीष शरण तिवारी, अंचलाधिकारी अमित रंजन , झाझा थाना के वीरभद्र कुमार , थाना से विधि व्यवस्था प्रभारी कामेश्वर जी प्रसाद समेत पुलिस बल ने देय दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन किया और कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए सड़क पर उतर कर दुकानों को बंद कराया. मौके पर अंचलाघिकारी अमित रंजन ने सभी दुकानदारों को हर हाल में अपनी दुकान सात बजे संध्या में बंद करने का आग्रह किया . वही प्रशासन के तल्ख तेवर के बाद दुकानदार जल्दबाजी में अपनी दुकान बंद करते देखे गए. कई दुकान सात बजे के बाद भी खुला पाया गया. जिनको प्रशासन द्वारा पहले दिन चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. लेकिन यह भी हिदायत दी गई की यदि दूसरे दिन सात बजे के बाद दुकान खुली पाई गई तो जुर्माना वसूला जाएगा और दुकानों को भी सील कर दिया जाएगा. उधर जिला प्रशासन द्वारा सब्जी , फल से लेकर कपड़ा और अन्य दुकानों को बंद कराने के कारण सड़क भी सात बजे संध्या के बाद सूना पड़ गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लगभग दुकानें बंद हो चुकी है . प्रशासन के द्वारा दुकानों को पूरी तरीके से शाम 7:00 बजे तक बंद करा दिया जाएगा . रेस्टोरेंट , दवा दुकान, ढाबा यह सब छोड़ कर सभी दुकान 7:00 बजे तक बंद हो जाना है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.