शहर के अग्रवाल पंचायत भवन में सोनो के पत्रकार की हृदय गति रुकने से मौत पर शोक सभा का किया गया आयोजन !


जमुई  [ झाझा ]    दिन रविवार को प्रखंड के अग्रवाल पंचायत भवन में अरुण वोहरा की अध्यक्षता में सोनो प्रखंड के पत्रकार मनोज कुमार राय की अचानक हृदय गति रुकने से उनकी मौत पर शोक सभा का आयोजन किया गया . मौके पर उपस्थित सदस्यों ने उनकी आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना 


किया . उपस्थित सदस्यों ने उन्हें कलम के धनी का निष्पक्ष एवं निखार पत्रकार बताया . साथ ही उनके मृत्यु की घटना से जिले की पखर कलम बार विराम लग गया.  इनके निघन से पत्रकार जगत में एक गहरा शोक व्याप्त हो गया है साथ ही साथ समाज सेवा में भी काफी चढ़कर हिस्सा लेने वाले दिल के धनी व्यक्ति थे मौके पर रितांबर कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार , अमित कुमार, अरुण बोहरा सत्यम सिंह , हर्ष कुमार , देवेंद्र कुमार आदि पत्रकार मौजूद थे !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.