जमुई [ झाझा ] स्कूल कॉलेज शिक्षा संस्थान सरकार के द्वारा बंद करने के फरमान के विरोध में जन संघर्ष मोर्चा के द्वारा मशाल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन . कोरोना महामारी का हवाला देकर सरकार द्वारा पुनः लांक डाउन लगाना चिंता का विषय। एक तरफ चुनाव प्रचार को लेकर लाखों लाख लोगो के भीड़ में रैली और सभा हो रहा है वहीं दूसरी ओर स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थानों को बंद किया गया जिससे हमारा देश की भविष्य अंधेरे में जाते दिखाई पड़ रहा है। यह बातें जन संघर्ष मोर्चा के विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने कही उन्होंने आगे बताया कि देश का भविष्य छात्र छात्राओं के लिए सर्वप्रथम वैक्सिंग अनिवार्य करना था परंतु ऐसा नहीं किया गया आखिर क्यों । वर्तमान समय में लोग कोरोना संक्रमण से जायदा लॉकडाउन से डर रहे हैं, कोरोना से ज्यादा लोग भूखे प्यासे मर रहे हैं। फरमान पर फरमान सुनाते जायेंगे और हम सबो का खामोशी एक दिन ले डुवेगा । मैं इनका घोर विरोध करता हूं !