वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर जिले भर में छाया शोक का लहर ।


जमुई  [ सोनो ]     प्रखंड अंतर्गत ग्राम टिहिया निवासी मनोज राय का देर रात्रि अचानक हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई वो सोनो प्रखंड  दैनिक जागरण के वरिष्ठ और जिले के प्रखर पत्रकार थे, इनकी मृत्यु की खबर सुनते ही जिले के तमाम पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता सहित चिकित्सका एवं शिक्षा जगत के जाने-माने लोग इनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में उमड़ पड़े, आसपास के क्षेत्रों के लोगों की माने तो वह गरीबों के मसीहा भी जाने जाते थे कोरोना काल में इन्होंने गरीबों के

लिए काफी मददगार साबित हुए थे . इनके अकाशमिक निधन से पत्रकार जगत में एक गहरा शोक व्याप्त हो गया, उनके अंतिम दर्शन मे मौजूद ऐसे एक भी व्यक्ति नहीं मिले जिनकी आंखें नम ना हुई हो ऐसे पत्रकार की प्रशंसा जितनी की जाए उतनी कम है पत्रकार के साथ-साथ समाजसेवा में भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले दिल के धनी व्यक्ति थे, इस मौके पर नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ साधना सिंह आंनद कौशल लोजपा प्रत्याशी संजय मंडल  वरिष्ठ पत्रकार रूपेश सिंह रितामबर सिंह विरेंद्र पासवान आदि सैकड़ों उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ था !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.