जमुई [ झाझा ] शहर मे बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुये इसकी रोकथाम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार , नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामाशीष शरण तिवारी , इंस्पेक्टर दिलीप चौधरी के नेतृत्व में शहर मे चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान . मास्क चेकिंग के दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों से फाइन भी किया गया . जो लोग बिना मास्क के बाजार मे घूमते नजर आये उस से जुर्माना लिया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि सरकारी आदेश अनुसार 1 सप्ताह तक सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा . जो व्यक्ति बिना मास्क के रहेंगे वैसे व्यक्ति से ₹50 का जुर्माना काटा जाएगा . कोरोना के दौर में झाझा की स्थिति जिले में दूसरे स्थान पर है . जिसमें कोरोना संक्रमण के केस झाझा के पुरानी बाजार में ज्यादा आए हैं . इसको देखते हुए हम लोगों को कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करना है इसके लिए लोगों को जागरूक के साथ-साथ सघन जांच भी जरूरी है . वहीं आम जनता को जागरूक करने के लिए माइकिंग भी करवाया जा रहा है . वहीं उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जब भी घर से निकले तो मास्क पहन कर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें . मौके पर नगर पंचायत के कर्मी ओम प्रकाश साब, अजीत सिन्हा, पृथ्वी प्रमाणिक , इमरान खान , उमेश वर्मा सहित पुलिस बल मौजूद थे !