जमुई [ झाझा ] शहर में स्थित गायत्री होम्योपैथिक क्लीनिक में होम्योपैथिक डॉक्टरों के द्वारा डाक्टर सैमुएल हैनिमैन की 267 जन्म दिन मनाया गया . गायत्री होम्योपैथिक के डॉक्टर श्यामसुंदर दीनबंधु के द्वारा इसकी अगुवाई की गई . मौके पर डॉ श्यामसुंदर दीनबंधु ने बताया कि सैमुएल हैनिमैन का जन्म 1755 में हुआ था . वह यूरोप देश के जर्मनी के निवासी थे . उन्होंने वह एलोपैथी के चिकित्सक थे साथ में बहुत सारी यूरोपियन भाषाओं के ज्ञाता भी थे. उनके पिताजी एक पेंटर थे . उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी . उनके परिवार में गरीबी थी बचपन में उन्हें गरीबी के हालात से गुजरना पड़ा था . सबसे पहले उन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त की उसके बाद एक मेडिकल की तैयारी करने के लिए कॉलेज गए . इनकी पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा . इनके कॉलेज के एक अध्यापक ने इनकी गरीबी को देखकर इनकी पढ़ाई में इनका सहयोग किया और पैसे की तंगी के के बाद भी इनकी पढ़ाई लगातार चलती रही . जब उन्होंने मेडिकल कंप्लीट किया तो इन्हें प्रेक्टिस करना था . प्रेक्टिस करने के लिए ये गांव गांव में प्रक्टिस करने लगे लेकिन प्रेक्टिस करने के दौरान उन्हें उस समय की चिकित्सा प्रणाली ठीक नहीं लगी क्योंकि उस समय आधुनिक तरह-तरह से
चिकित्सा करने की प्रणालियों की कमी थी . जिस वजह से उन्होंने अपनी प्रेक्टिस को बीच में ही छोड़ दिया और इसके बाद उनकी शादी कर दी गई. अपनी जीविका को चलाने के लिए ये तरह तरह की किताब अनेक भाषाओं में अनुवाद करने लगे ये अंग्रेजी से जर्मनी में अनुवाद करने लगे साथ में रसायन शास्त्रों में भी उन्होंने उस समय शोध किया एक समय की बात है ये एक डॉक्टर कलेन की लिखी किताब का जर्मनी भाषा में अनुवाद कर रहे थे तो उन्हें एक कुनेन नाम की जड़ी के बारे में पता लगा उसमें लिखा था यह जड़ी मलेरिया जैसे और रोगों को खत्म करती है. मौके पर होम्योपैथिक के डॉक्टर शमीम ने बताया कि होम्योपैथिक के जनक सैमुएल हैनीमैन जो कि खुद एलोपैथिक डॉक्टर थे और उस जमाने में वह m.d. थे और इन्होंने जब देखा कि एलोपैथ का साइड इफेक्ट है तो इन्होंने खुद अपने से होम्योपैथिक निकाला और सबसे पहला दवा इन्होंने सिंगटोना चाइना निकाला उसके बाद होम्योपैथिक आगे बढ़ता चला गया और हमें पैथिक के सृष्टिकर्ता डॉक्टर सैमुएल हैनीमैन हैं मौके पर डॉ शेखर ने बताया कि आज हम लोग सभी होम्योपैथिक डॉक्टर के द्वारा होम्योपैथिक के डॉक्टर जनक के जन्मदिन मना रहे हैं अभी करो ना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम लोगों के द्वारा इनका जन्मदिन मनाया जा रहा है मौके पर डॉक्टर ओम प्रकाश , डॉ शेखर , डॉ श्याम सुंदर दीनबंधु , मोहम्मद अलीउद्दीन , डॉ फखरुद्दीन , डॉ एचएम चक्रवर्ती , डॉक्टर शमीम सहित दर्जनों डॉक्टर मौजूद थे !