जमुई [ झाझा ] शनिवार को झाझा थाना में जमीन से संबंधित समस्याओ के समाधान को लेकर थाना परिसर मे सीओ अमित रंजन की अगुवाई मे जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर एसआई वीरभद्र सिंह , अंचलकर्मी रामानंद दास , एसआई विजय कुमार भी मौजूद थे। जनता दरबार मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो से कई लोगो ने अपनी अपनी समस्याओ के समाधान को लेकर सीओ को आवेदन दिया। जिसमे से कई
लोगो ने निजी जमीन की हिस्सेदारी नही दिये जाने तो कई लोगो ने जमीन की नापी को लेकर पदाधिकारी से गुहार लगाया। जनता दरबार मे पहुॅचे लोगो के आवेदन लेने के बाद सीओ ने कई मामलो का निष्पादन किया . वही कई लोगो को जमीन से संबंधित सभी कागजात लेकर उपस्थित होने के लिये कहा। सीओ ने बताया कि अधिकांशता मामला जमीन से संबंधित नापी को लेकर लोगो ने आवेदन दिया था।