जमशेदपुर झारखंड राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के महिला प्रकोष्ठ सह प्रदेश सचिव के पास विगत दिनों पूर्व एक पारिवारिक मामला आया जिसके अंतर्गत बहु को
विभिन्न तरीकों से सताये जाने की बात सामने आई।
आज दिनांक10/5/2021 को दोनो पक्षों को रानी मैडम के द्वारा बुला कर आपस में सुलह कराया गया और बिखरे परिवार को समेटने की कोशिश सफल रही ।