जमुई [ झाझा ] प्रखंड क्षेत्र के चांय पंचायत के तुम्बापहाड़ गॉव के कैंसर पीड़ित सरफराज आलम से जमुई लोकसभा प्रभारी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के बिन्दु कुमार कश्यप ने कि मुलाकात कर हरसंभव पार्टी तथा अन्य साधनों से उचित इलाज हेतु मदद करने का अस्वासन दिया . इससे पूर्व भी अन्तराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी जबीर अंसारी के द्वारा भी मदद की गई थी. परंतु सरफराज की गिरती हालात को देखते हुए ये बीड़ा पुनः श्री कश्यप तथा जबीर अंसारी के द्वारा उठाया गया. मौके पर जाबिर अंसारी, अजय महान, शाहनवाज अंसारी, सलमान अंसारी, मुस्कान अंसारी के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।