छुछुनरिया गांव के डीलर के मनमानी रवैये के कारण ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन !

जमुई [ झाझा ]    प्रखंड क्षेत्र के छुछुनरिया गाँव के डीलर के मनमानी रवैया के कारण ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन . राशन नही मिलने से आक्रोशित ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण नजमा खातून ने बताया कि डीलर मुनेश्वर साह के द्वारा एक माह राशन देने के बाद दो महीने राशन नहीं दिया जाता है . वही डीलर के यहां राशन लेने जाने पर डीलर मुनेश्वर साह के द्वारा हम लोगों को डांट डपट कर भगा दिया जाता है . वही मेमुल खातून ने बताया कि हमारे राशन कार्ड पर 19 यूनिट है लेकिन 8 यूनिट का ही राशन हमें डीलर के द्वारा दिया जाता है. वह भी 2 महीने के बाद एक बार राशन दिया जाता है . वही कुर्बान ने बताया कि हमारा राशन कार्ड डीलर अपने पास रख लिया है और डीलर के द्वारा कहा गया कि अब तुमको राशन नहीं मिलेगा जहां जाना है जाओ मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला है. वहीं कई ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मेरा सूची में नाम रहने के बाद भी हमें राशन नहीं दिया जाता है . वही मोहम्मद मुसिम अंसारी ने बताया कि हमारे राशन कार्ड में 14 यूनिट था जिसे छांट कर 8 यूनिट कर दिया गया है . राशन भी डीलर के द्वारा मनमानी तरीके से 2 माह के बाद एक बार दिया जाता है . कमरुद्दीन ने बताया कि हमें लॉकडाउन में मात्र एक बार राशन डीलर के द्वारा दिया गया था . उसके बाद 9 माह से हमें डीलर के द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है . मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे  !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.