रामनवमी और चैती दुर्गा पर्व को लेकर थाना परिसर मे आयोजित की गयी शांति समिति की बैठक !

जमुई [ झाझा ]   रामनवमी पर्व और चैती दुर्गा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न करवाने को लेकर झाझा थाना मे शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता एसएचओ श्रीकांत कुमार ने की। बैठक मे प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार सीओ अमित रंजन , बीडीओ दीपेश कुमार, नपं ईओ रामाशीष शरण तिवारी, पूर्व नपं चैयरमेन संजय सिन्हा, लक्ष्मण झा, बब्लू कैशरी , राशीद अहमद सहित अन्य

कई लोग मौजूद थे। बैठक मे सीओ अमित रंजन ने लोगो से कहा कि रामनवमी पर्व और चैती दुर्गा पर्व को देखते हुये शांति समिति की बैठक बुलाइ गई । सीओ अमित रंजन ने बताया कि रामनवमी पर्व पर सार्वजनिक अखाड़ा नहीं निकाला जायेगा वही चैती दुर्गा पुजा भी नहीं मनाया जाएगा दुर्गा पूजा में दो चार लोग मिल कर पुजा अर्चना कर सकते हैं वही बीडीओ ने कहा कि पर्व मे कोविड 19 के लिये सरकार ने जो नियम लागू किये है उसे अवश्य पालन लोग करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.