जमीन को लेकर कुछ लोगो ने एक घर मे घुसकर की मारपीट,छिनतई,पुलिस कारवाई मे जुटी।

जमुई  [ झाझा ]     जमीन की विवाद को लेकर कुछ लोगो के द्वारा एक घर मे घुसकर सभी लोगो के साथ मारपीट किये जाने का मामला थाना मे दर्ज किया गया। इस संदर्भ मे थानाक्षेत्र अंतगर्त बलियो गांव निवासी हिमांशु सिंह ने थाना मे मामला दर्ज करवाते हुये बताया कि रविवार की शाम को वे अपने घर पर थे कि तभी घर के बाहर गाली गलौज सुनकर जब मेरा पुत्र घर से बाहर निकला तो ग्रामीण अविनाश कुमार सिंह उसके उपर जान मारने की नियत से रड से सर प्रहार कर दिया और उसे जबरन जमीन पर खींचने लगा जिसमे वह घायल हो गया। हल्ला  सुनकर जब मेरे चाचा आया तो उनलोगो के साथ मे सचिवन कुमार ने उनके उपर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। इसके अलावे उनलोगो के साथ आये श्यामकिशोर सिंह, पंकज सिंह, शुभम कुमार सिंह, सूरज सिंह सहित अन्य लोगो ने भी मारपीट करते हुये नगदी पाॅच सौ के अलावे गले मे सोने का चैन भी छिन लिया। वही उनलोगो ने हथियार दिखाते हुये जमीन छोड़ देने की धमकी दिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा आगे की कारवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.