उत्तर प्रदेश/लखनऊ/-- जन जागरण मीडिया मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संपादक जनाब रिजवान चंचल के साथ कई सदस्यों ने राजधानी लखनऊ में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे जन जागरण मीडिया मंच के सदस्यों ने गरीबों के बीच पहुंचकर उन्हें सेवइयां,शकर और मेवा आदि वितरण कर ईद मनाई। कोविड संक्रमण के चलते इस बार मंच के राष्ट्रीय महासचिव भाई रिज़वान चंचल के आह्वान पर जन जागरण मीडिया मंच से जुड़े लोगों ने ईद पर किसी प्रकार की कोई खरीददारी न करने तथा त्योहार पर खर्च किये जाने वाले पैसों से आस पास के
जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प लिया था ।कई जनपदों अमेठी,रायबरेली,सुल्तानपुर,बाराबंकी व कानपुर के सदस्यों ने भी जरूरत मन्द लोगो के बीच पहुंच कर उन्हें सेवइयां,शकर और मेवा आदि वितरण कर ईद मनाई।और उन गरीबों का हाल चाल भी जाना। जरुरत मंद लोगों के बीच पहुंचकर जरूरतमंदो की मदद करते हुए इस बार ईद की खुशी का इजहार करते हुए कुछ इस तरह से ईद मनाई गई।
अमेठी जनपद से राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान ने भी अपने आस पास के जरूरत मंद लोगों की मदद के साथ ईद का पर्व मनाया।