अमेठी /जगदीशपुर में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 14.05.2021 को प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर फार्च्यूनर वाहन यूपी 44 एएच 0650 पर सवार मु0अ0सं0 167/21 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307 भादवि व 07 सीएलए एक्ट में वांछित 06 अभिय़ुक्त
1.अयूब खान उर्फ राजा पुत्र सोहेल खान को 01 अदद रिवाल्वर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
2.आलम खान पुत्र अफसैन को 01 अदद पिस्टल, 30 अदद जिन्दा कारतूस 30 बोर,
3.अऱमान पुत्र अल्लन को 01 अदद पिस्टल, 22 अदद जिन्दा कारतूस 30 बोर,
4.सद्दाम पुत्र इसरार अहमद को 01 अदद तमंच 315 बोर, 5.इरफान पुत्र छोट्टन को 01 अदद दो नाली बन्दूक, 04 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर,
6.छोट्टन पुत्र अहम उल्ला निवासीगण सिधियावां थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को बड़ागांव रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब 03:40 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों ने दिनांक 12.05.2021 को मिलकर शानू, हसीन व शादाब को गोली मारकर घायल कर दिया था । थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
1. अयूब खान उर्फ राजा पुत्र सोहेल खान
2. आलम खान पुत्र अफसैन
3. अऱमान पुत्र अल्लन
4. सद्दाम पुत्र इसरार अहमद
5. इरफान पुत्र छोट्टन
6. छोट्टन पुत्र अहम उल्ला निवासीगण सिधियावां थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
बरामदगी-
• 02 अदद पिस्टल व 52 अदद जिन्दा कारतूस 30 बोर ।
• 01 अदद रिवाल्वर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
• 01 अदद दो नाली बन्दूक, 04 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर ।
• 01 अदद तमंचा 315 बोर ।
• फार्च्यूनर वाहन संख्या यूपी 44 एएच 0650
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
1. मु0अ0सं0 167/21 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307 भादवि व 07 सीएलए एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
2. मु0अ0सं0 171/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 172/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 173/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 174/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
6. मु0अ0सं0 175/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली जगदीशपुर पुलिस टीम-
01. प्र0नि0 अरूण कुमार द्विवेदी, 02. व0उ0नि0 संतोष तिर्पाठी, 03. उ0नि0 अखिलेश प्रजापति, 04-हे0का0 सूर्य प्रताप सिंह , 05- हे0का0 विजयभान सिंह , 06-का0 अमृतलाल, 07-का0 विजय यादव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
इस प्रकार है अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त आलम व अयूब
1. मु0अ0सं0 165/21 धारा 147,323,504,506 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।