राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन ने जिला प्रशासन के सहयोग से अपना चौथा मेगा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन 26 जून 2021, शनिवार को वन विश्रामागार (भारत भवन चौक के समीप ) चक्रधरपुर में किया। जिसमें कुल 340 लोगों को टिका
लगवाया गया। कोविशील्ड के 190 तथा कोवैक्सीन के 150 टीके लगे। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के 55 लोगों ने पहला तथा 8 लोगों ने कोविशील्ड का दूसरा डोज लिया एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के 127 लोगों ने
कोविशील्ड का पहला डोज लिया। साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के 17 लोगों ने पहला तथा 4 लोगों ने कोवैक्सीन का दूसरा डोज लिया एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के 126 लोगों ने पहला तथा 3 लोगों ने कोवैक्सीन
दूसरा डोज लिया। शिविर में सुबह 10 बजे से टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था। दोपहर 12 बजे तक 340 लोगों को टीका लग चुका था। इसके अतिरिक्त 500 लोगों का निबंधन किया गया था परंतु टीके उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। शिविर में टीकाकरण के बाद टीकाकरण प्रमाण पत्र देने का
प्रावधान था जिसमें काई कबीला स्पोर्ट्स क्लब ने सहयोग किया। शिविर के सफल आयोजन हेतु संगठन के पदाधिकारी कई दिनों से तैयारी में जुटे थे।उनके द्वारा वृहद स्तर पर स्लम क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के कारण हजारों की संख्या
में लोग प्रेरित होकर टीकाकरण के लिए शिविर में पहुंचे थे। सुनियोजित तरीके से पूर्व से निर्धारित टीकाकरण शिविर में टीके की कमी से लोग आक्रोश में दिखे। टीकाकरण शिविर के सफल आयोजन हेतु बसंत महतो,उमेश मोदक,प्रशांति शाहा,सिद्धार्थ मोदक,डॉ. मंगलेश पाठक,जावेद
आलम,एंथनी,प्रसेनजित,दिनेश,अनिल ठाकुर, प्रदीप मिंज, अरुण कुमार, अमित, जय, सुरेश, सुशील, दिलीप मुखी, अमित मुखी,शिवपुजन आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।