*मेगा वैक्सीनेशन कैंप में लगे 410 टीके*

 

कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन और सेंट्रल मुस्लिम अंजुमन के संयुक्त प्रयास से तीसरा मेगा वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन प्रशासन के सहयोग से 19 जून,दिन शनिवार को उर्दू टाउन मिडिल स्कूल, चक्रधरपुर में किया गया। शिविर में कुल 430 टीके लगे। जिसमें बिना पूर्व निबंधन के 18 वर्ष से अधिक उम्र के 320 लोगों ने कोविशील्ड का पहला डोज लिया तथा 45 वर्ष से ऊपर के 110 लोगों को कोविशील्ड का पहला डोज दिया गया। मेगा शिविर को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी कई दिनों से तैयारी में जुटे थे।

वैक्सीन लेने के लिए लोगों में जागरूकता देखी गई।सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार नियमित अंतराल पर सफल वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन से जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करके संगठन के कार्यों को सराहा। कैंप में चक्रधरपुर,पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा,एडीसी  एजाज अनवर, चक्रधरपुर अंचलाधिकारी बालकिशोर महतो, चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने भी वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को एयर प्यूरीफाइंग एवं मेडिसिनल प्लांट देकर स्वागत किया गया।इस शिविर में यह सुनिश्चित किया गया था कि टीकाकरण केंद्र दिव्यांग,बीमार एवं वृद्ध लोगों के लिए सुलभ हो सके। इसके लिए संगठन के पदाधिकारियों ने विशेष प्रावधान किया था एवं सफलतापूर्वक उनको टीका लगवाया गया।‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर  वैक्सीनेशन हुआ।टीकाकरण कार्य को सुचारू रूप से चलाने मे मो. तजम्मूल हुसैन जॉनी,बसंत महतो,उमेश मोदक,हाजी अरशद खान, प्रशांति शाहा , सिद्धार्थ मोदक,कमरुल शेख,सईद अक्तियुर, डॉ. मंगलेश पाठक, जावेद आलम, महफूज,गुलीचांद महतो,साजिद हुसैन, एंथनी, मिराजुल ,कौशल, अंजुम,हाजी कमरुज आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.