राजस्थान, कोटा ज़िले में प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक शर्मा एवं ज़िला अध्यक्ष मनीष खिची द्वारा विज्ञान नगर फ़्लाइओवर , तलवंडी एवं जवाहर नगर एरीआ में जरूरतमंद एवं असहाय लोग एवं छोटे बच्चों को जिनको भोजन नहीं मिल पाता ओर भोजन के बिना ही अपना दिन गुज़ार देते है उनके लिए भोजन के 100 पैकेट बनाकर वितरित किए गए ।
नेशनल टीम ने यूथ की टीम के इस नेक काम की सराहना की।