योग दिवस के अवसर पर केंद्र और राज्य सरकारों द्धारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्धारा भी दिशा निर्देश दिया गया था।
झारखंड के वरीय उप निदेशक रवि शंकर केपी के प्रयास से जमशेदपुर मानगो मुस्लिम बस्ती में मोबाइल चलंत वाहन से क़रीब तीस लोगों को वैक्सीन लगाया गया।
संगठन का ये सातवां कैंप था। आगे भी संगठन द्धारा अन्य क्षेत्रो में कैम्प लगाया जाएगा।
राष्ट्रीय मुख्य सचिव, चेयरमैन श्री दीपक शर्मा, अध्यक्षा रेखा भूषण, प्रशासक ब्रिगेडियर हरचरण सिंह जी एवं पुरी नेशनल टीम ने रवि शंकर के पी एवं टीम की सराहना की।







