समाज सेवी और अब्दुल कलाम ट्रस्ट के ट्रस्टी फिरोज

 


रिपोर्टर  सिरजेश यादव

समाज सेवी और अब्दुल कलाम ट्रस्ट के ट्रस्टी फिरोज अंसारी से जानते है सशक्त भारत के निर्माण में कौन कौन सी बाधाएँ है जिसको दूर किये बिना एक सशक्त भारत के निर्माण की कल्पना नही किया जा सकता है आज हर भारतीय नागरिक किसी न किसी समस्या से ग्रसित है चाहे वो बेरोजगारी,गरीबी,भ्रष्टाचार,लाल फीता शाही,निरक्षरता,जातिवाद,प्रतिभा की अनदेखी,प्रतिभा पलायन,सम्प्रदायवाद,आतंकवाद,पृथकता,योग्य और ईमानदार नेतृत्व का अभाव,

वैज्ञानिक सोच का अभाव,

सामाजिक अनुसंधान या तिलिस्म,

कमजोर और पूर्वाग्रही, कार्यपालिका,विलंबकारी न्यायिक व्यवस्था,बाजार के उचित निगरानी का अभाव,

बढ़ती महंगाई,मूलभूत ढांचे का अभाव, लिंग विभेद,वास्तविक राष्ट्रवादिता का अभाव,

सत्ता प्रेम,सत्ता की चाह,

परंपराओं को ढोने की आदत,

नौकरियों के विरासतीकरण,

राजनीति का विरासतीकरण,

राजनीति का अपराधीकरण,अपराध का राजनीतिकरण,महिलाओं की असुरक्षा,एकल परिवार का बढ़ता चलन,आंतरिक सुरक्षा की समस्या,कूटनीतिक नीतिगत कमजोरी,सड़क तथा सार्वजनिक स्थलों के अतिक्रमण का चलन,भूमि का आसमान वितरण,

धर्म का प्रयोग एक अस्त्र के रूप में सारी समस्याओं को देश की समस्या के रूप में मैंने चिन्हित किया है। आप जब निष्पक्ष होकर एक सच्चे देशभक्त के रूप में इसका अध्ययन करेंगे तो पाएंगे कि देश का प्रत्येक आम नागरिक इन समस्याओं से ज़रूर दो चार होता है।

आज़ाद भारत के 70 साल से ज़्यादा से एक लोकतांत्रिक सरकारों का चयन देश की जनता करती है।क्या इन सब समस्या को कम करने की दिशा में कारगर कदम उठाए गए ?

आपको क्या लगता है बिना इनके निराकरण के कोई राष्ट्र समुचित विकास कर समुन्नत हो सकता है ?

मेरा सवाल किसी भी सरकार या पार्टी से नहीं है बल्कि मेरा सवाल 130 करोड़ भारत की जनता से है। क्या देश की जनता को इन सब पर सवाल करने और विचार करने के लिए उचित समय और विवेक जाग्रत होगा या नहीं ? भारत के हर नागरिक को इस समस्या के निराकरण के बारे में सोचना चाहिए और एक सच्चे और पढ़े लिखे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहिए वरना सशक्त भारत के निर्माण में हम बहुत पीछे चलते जा रहे है हमे धर्म और जाति से ऊपर उठ कर सोचना पड़ेगा यदि समय रहते इस विषय मे हम कोई ठोस कदम नही उठाते तो निश्चित है कि हमारे आने वाली पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा जिसके हम प्रत्यक्ष रूप से जिमेददार होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.