बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर रेल खण्ड के ट्रैक के बगल में महना कुली गाँव के पास तीन शव बरामद किया गया है। चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह चनपटिया बेतिया रेलखंड के महाना ढाला के पास दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति डाउन
एक्सप्रेस की चपेट में आने से कट कर तीन महिलाओं की मौत होने की चर्चा है। चर्चा यह भी है कि तीन महिलाएं ट्रेन से गिर गई हैं। फिलहाल मृत महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसकी ख़बर मिलते ही चनपटिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जीएमसीएच (मेडिकल कॉलेज अस्पताल) बेतिया पोस्टमार्टम को भेज दिया है। महिलाओं में एक
विवाहिता उम्र 45 वर्ष एवं 20 एवं 22 वर्ष की दो अविवाहित युवतियां बताई गई है। फिलहाल चनपटिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो सकता है कि उनकी हत्या कर शव फेंकी गई है या ट्रेन से कट अथवा गिरकर मौत हुई हैं।