आज दिनांक 08 जून 2021 को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के बिहार राज्य सचिव ( सेल्फ डिफेंस )
बगहां रेलवे स्टेशन के करीब बसे और मंगलपुर, रेलवे के पास असहाय एवं निर्धन और रद बदर हो रहे परिवारों में से जरुरतमंद 300 परिवारों को जीवन यापन करने हेतु आवश्यक
सामग्री एवं राशन *मुनीन्द्र कुमार सिंह* के द्वारा कई बस्तियों के साथ साथ पश्चिम चंपारण जिला के बगहा 2 के अंतर्गत कटकुंईया महादलित बस्ती में संगठन के *धर्मेन्द्र कुमार सिंह* की अध्यक्षता में की गई।