जरुरतमंद परिवारों को मदद करना सर्व धर्म से बड़ा धर्म-मुमताज़ अहमद राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी*

आज दिनांक 08 जून 2021 को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के बिहार राज्य सचिव ( सेल्फ डिफेंस )

बगहां रेलवे स्टेशन के करीब बसे और मंगलपुर, रेलवे के पास असहाय एवं निर्धन और रद बदर हो रहे परिवारों में से जरुरतमंद 300 परिवारों को जीवन यापन करने हेतु आवश्यक

सामग्री एवं राशन *मुनीन्द्र कुमार सिंह* के द्वारा कई बस्तियों के साथ साथ पश्चिम चंपारण जिला के बगहा 2 के अंतर्गत कटकुंईया महादलित बस्ती में संगठन के *धर्मेन्द्र कुमार सिंह* की अध्यक्षता में की गई।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.