बलोर नदी में युवक डूब मरा

नरकटियागंज : नरकटियागंज प्रखण्ड के शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर पंचायत के धूमनगर निवासी नसीम खान का पुत्र अरबाज खान उम्र 17 वर्ष ने बलोर नदी के रेलवे पुल से पार करने के क्रम में  अचानक संतुलन बिगड़ गया और  नदी में गिर गया। कुछ लोगों ने नदी में गिरते हुए

देखा, उसके बाद लोगों ने बचाने के लिए छलांग लगा दिया, लेकिन अरबाज नही मिला। सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने एनडीआरएफ को फोन पर बुलाया। एनडीआरएफ की टीम घण्टों प्रयास किया। अलबत्ता देर शाम तक शव बरामद नहीं किया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि युवक अपनी मां के

साथ इलाज कराने नरकटियागंज गया हुआ था, मां किसी काम की वजह से बाजार में ही रुक गई। युवक पुल के रास्ते आने लगा जब इसकी सूचना युवक की मां को मिली युवक की मां रोते बिलखते नदी के घाट पर पहुंची और चिल्ला चिल्ला कर अपने बेटे को बचाने की मदद के लिए गुहार लगाती रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.