बिहार दंगा नियंत्रण वाहन चालक की हुई पिटाई।

रफीगंज :- रफीगंज शिवगंज सड़क के माधोखाप गांव के पास औरंगाबाद से आ रही जैतीय गांव जाने के दरमियान रफीगंज शिवगंज पथ के मदनपुर थाना क्षेत्र के माधोखाप गांव के पास जानवर को धक्का मार दिया।एवं धक्का मारकर दंगा नियंत्रण वाहन को भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने उक्त वाहन को पीछा करते हुए रफीगंज बस स्टैंड में पहुंचा।दंगा नियंत्रण गाड़ी रोकवाकर पुलिस बल की मौजूदगी में वाहन चालक को जमकर धुलाई कर दिया।इसकी सूचना रफीगंज थाना को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बल को देखकर सभी लोग भाग गए।जिसमे एक पल्सर BR26R-0210 बाइक को जप्त किया गया।वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दंगा नियंत्रण वाहन बंदेया थाना क्षेत्र के जैतिया गांव के पास संप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गई,जिसके कारण लोगों ने सड़क जाम कर दिया था।जानकारी मिलने के बाद मदनपुर के थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता रफीगंज थाना पहुंचकर इस घटना का जायजा लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.