आज दिनांक 17 सितंबर 2021 को मुखिया प्रत्याशी शबनम बेगम ने जन सम्पर्क के दौरान पंचायत राज सिरिसिया पंचायत के वार्ड नंबर 01 मोतीपुर मुशहरी में कहा कि मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ एक भारतीय हूं तथा मैं भारतीय संविधान के द्वारा प्राप्त भारतीय नागरिकता के आधार पर मेरे द्वारा जनता का प्रतिनिधित्व करना एवं जन कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं
अगर आप लोग अपने परोसी के बेटी को बेटी मानते हैं और बहन को बहन..... तो इस नाते भी मेरी पैतृक गांव आप सभी के परोस में ही मिश्रौली गोईटा टोला वार्ड-13 है......,
और बहु और बेटी में अगर आप अंतर नहीं समझते हैं तो मैं आप सब की बेटी के रुप में दुसरी और आखिरी बार पंचायत-राज सिरिसिया के मुखिया पद हेतु प्रत्याशी के रूप में आई हूं और आप सभी पंचायत वासियों से आशीर्वाद की आशा करती हूं।
आगे शबनम बेगम मुखिया प्रत्याशी ने कहा कि न हिन्दू धर्म, न मुस्लिम और ना हीं अन्य किसी धर्म का विरोधी हूं।
तथा मेरी जानता जनार्दन से अपील है कि स्वच्छ, आदर्श और निर्मल पंचायत राज बनाने एवं प्रतिनिधित्व करने का एक मौका दें।
मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं में उमाकांत शर्मा, चन्दन कुमार पटेल, मिथलेश पटेल, नदीम अंसारी, मुन्ना यादव, अखिलेश शर्मा, संतोष यादव, सुनील कुमार यादव, मोनाफ अंसारी, नेसार अहमद, गुफरान अंसारी, आफताब आलम, किशोर यादव, कांति देवी के साथ काफी महिलाएं मौजूद थे।
*धन्यवाद*
*मुखिया प्रत्याशी*
*शबनम बेगम (एम.ए राजनीति शास्त्र)*
*नई सोच और नये बदलाव*