सभी सदस्यों को जानकारी देनी है की आज (18/9/2021 शनिवार) संगठन द्वारा मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 इमामबाड़ा में 47वां कैंप कराया जा रहा है। जवाहर नगर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य तैयारी में लग गए हैं। सभी लाभुकों का रजिस्ट्रेशन का कार्य कल रात से ही शुरु हो गया है।
आप सभी सदस्यों को यह भी जानकारी देनी है की रविवार 19/9/2021 को संगठन द्वारा तीन कैंप कराए जा रहे हैं। गोल्डन जुबली ( पचासवां) कैंप टिनप्लेट आंध्रा क्लब में मनाया जाएगा। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह जी के सौजन्य से कैंप हो रहा है।
आप सभी सदस्यों से आग्रह है की रविवार शाम चार बजे तक आंध्रा क्लब में पहुंचने का कष्ट करें।
जिला के एसडीएम श्री संदीप कुमार मीणा जी को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
उम्मीद है की सभी साथी इस ऐतिहासिक अवसर में शामिल होकर संगठन को और अधिक उंचाई में पहुंचाने का प्रयास करेगें।
दिनांक 19/9/2021
दिन रविवार
समय चार बजे
स्थान आंध्रा क्लब, टिनप्लेट काली मन्दिर से आगे, बारीडीह रोड में। मंटू स्वीट्स के सामने।
कॉन्टैक्ट पर्सन संतोष सिंह 9835372804
जय हिन्द
रवि शंकर केपी
वरीय उप निदेशक झारखण्ड