*प्रेस विज्ञप्ति:-*
आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को बिहार राज्य अंतर्गत पंचायत राज चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी मुमताज़ अहमद ने मतदाताओं को अपने मताधिकार और संवैधानिक अधिकार को मौलिक अधिकार बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी के लिए योग्य, कर्मठ एवं शिक्षित उम्मीदवार को ही वोट दें। ताकि निम्न शिक्षा, चौमुखी क्षेत्रीय विकास और स्वास्थ्य हेतु पंचायत का प्रतिनिधित्व हो सके एवं जनता के पैसे का सही उपयोग हो।
*निवेदन:-*
पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत चनपटिया प्रखंड के आप सभी मतदाताओं से निवेदन पुर्वक कहना है कि सभी ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनावों में योग्य, कर्मठ एवं शिक्षित उम्मीदवार को ही वोट दें।
शिक्षा का सर्वाधिक महत्त्व देना, शिक्षा का सम्मान करना हमारे संस्कृति की पहचान है।
*निम्नलिखित अपील:-*
1. मेरे अजीज साथियों, युवाओं एवं गरीब मजदूरों की जीत आप सभी लोकप्रिय, ग्रेजुएट एवं उच्च शिक्षित साथियों की जीत होगी।
2. आप लोग अपने वोट के महत्व को समझते हुए अपने क्षेत्र में शिक्षित उम्मीदवार को वोट देकर लोकतंत्र के भागीदारी को मजबूत बनाएं।
3. अपने मताधिकार का सही उपयोग करना एवं पंचायत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि की चुनाव करना आप सभी मतदाताओं की स्वयं की ज़बाबदेही है।